भारत को भारी पड़ी बांग्लादेश से हार, ICC रैंकिंग पाकिस्तान से पिछड़ी
एशिया कप 2023 में शुक्रवार को खेले गए सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया. इस हार से टीम इंडिया को दोहरा झटका लगा है. भारत ने न सिर्फ आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पाने का मौका खो दिया, बल्कि टीम ने नंबर 2 का स्थान भी खो दिया। पाकिस्तान अब वनडे वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे सफल टीम बन गई है.
दरअसल, भारत और बांग्लादेश मैच से पहले टीम इंडिया 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थी. जबकि पाकिस्तान 115 के साथ तीसरे स्थान पर था. लेकिन इस मैच में हार के बाद भारत को बड़ा नुकसान हुआ है. टीम की रेटिंग 114 हो गई है जबकि पाकिस्तान 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया अभी भी 116 रेटिंग के साथ इस सूची में शीर्ष पर है।
इस हार के बावजूद भारतीय टीम वनडे में नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर सकती है. इसे हासिल करने के लिए टीम को पहले फाइनल में श्रीलंका को हराना होगा और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला मैच जीतना होगा. ऐसे में भारत शीर्ष पर कब्जा कर लेगा. श्रीलंका के खिलाफ भारत जीतते ही पाकिस्तान को पछाड़कर रैंकिंग में नंबर 2 पर आ जाएगा.
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. विश्व कप के लिहाज से ये काफी अहम होने वाला है. अगर भारत एशिया कप जीतता है और वनडे सीरीज भी जीतता है तो वह वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी में नंबर 1 रैंकिंग बरकरार रखेगा.