टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान की टक्कर 24 अक्टूबर को
अदनान
इंडिया-पाकिस्तान की टीमें अब ICC मुक़ाबलों में ही आपस में भिड़ती नज़र आतीं हैं, इस लिए दोनों टीमों के फैंस को इन दोनों टीमों के बीच टक्कर को देखने के लिए सालों इंतज़ार करना पड़ता है, बहरहाल यह इंतज़ार ख़त्म हुआ और बहुत जल्द यह दोनों चिरप्रतिद्वंदी आगामी टी-20 विश्व कप 2021 में आमने-सामने होंगी।
ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए ICC तारीखों का ऐलान कर चुका है। इसके साथ ही ये भी साफ हो गया है कि कौन से ग्रुप में कौन सी टीम होगी, इसे लेकर भी तस्वीर साफ हो गई है। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को टकराएंगे।
भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है, टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत इस साल 17 अक्टूबर से UAE में होने जा रही है। पिछले महीने ही आईसीसी ने मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ग्रुप की घोषणा की थी गौर हो कि भारत पाकिस्तान रिश्तों के मद्देनजर दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच लंबे समय से कोई द्विपक्षीय श्रंखला नहीं खेली गई है।