अदनान
टोक्यो ओलंपिक का दूसरा दिन मिला जुला रहा, भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने जहाँ 49 किलोग्राम वर्ग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया वहीँ स्पर्धाओं में निराशा भी हाथ लगी. चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। मीराबाई चानू ने ओलिंपिक में भारोत्तोलन स्पर्धा में 21 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद पदक हासिल किया । इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था। आइये जाने दूसरे दिन कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

मुक्केबाजी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अपना तीसरा ओलिंपिक खेल रहे विकास 69 किलोग्राम भारवर्ग में जापान के ओका जावा से हार गए। एकतरफा मुकाबले में विकास को 0-5 से हार का मुंह देखना पड़ा। दूसरे राउंड के दौरान विकास को बाईं आंख के पास चोट भी लगी, जिससे खून भी निकलने लगा। मुक्केबाजी में कल भारत के लिए बड़ा दिन होगा क्योंकि पदक की सबसे बड़ी उम्मीद एमसी मैरी कोम एक्शन में होंगी। पुरुष वर्ग में मनीष कौशिक भी रिंग में उतरेंगे।

भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ओलंपिक खेलों के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। मनिका ने शनिवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन की तिन-तिन हो दो 4-0 से हराया। मनिका ने 11-7, 11-10, 11-10, 11-9 से जीत हासिल की। यह मैच 30 मिनट चला।

भारत को सुमित नागल ने टोक्यो ओलंपिक की टेनिस स्पर्धा के पुरुष एकल मैच में उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को हरा दिया। एरियाके टेनिस कोर्ट नम्बर-10 पर खेले गए इस मैच में दुनिया के 144वें नम्बर के एकल खिलाड़ी नागल ने इस्तोमिन को 6-4, 7-6, 6-4 से हराया। यह मैच 2 घंटे 34 मिनट चला। अब उनका सामना दूसरे दौर में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव से होगा।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता के पूल-ए के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए जबकि रुपिंदरपाल सिंह ने एक गोल किया। रुपिंदर ने जहां 10वें मिनट में गोल किया वहीं हरमनप्रीत ने 26वें और 33वें मिनट में गोल कर भारत को जीत की ओर अग्रसर किया। पहले क्वार्टर में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। इसके बाद भारत ने लगातार बढ़त बनाए रखा। न्यूजीलैंड की ओर से केन रसेल ने छठे और स्टीफन जेनेस ने 43वें मिनट में गोल किया। पूल-ए में अब भारत का अगला मैच आस्ट्रेलिया से 25 जुलाई को है।

भारत के 19 वर्षीय शूटर सौरव चौधरी ने क्वालीफाइंग में अव्वल रहते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वहां वह निराशाजनक तौर पर सातवें स्थान पर रहे। सौरव ने क्वालीफिकेशन में 586 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया था। सबसे अधिक 28 बार उन्होंने बुल्स आई को हिट किया लेकिन फाइनल में वह अपने इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके।

आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारतीय जोड़ी के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव देखने को मिला। प्रवीण जाधव ने पहले और आखिरी सेट काफी कम अंक के साथ शुरू किया। दीपिका भी 10 पर निशाना नहीं लगा पाईं। भारतीय टीम को इसी के साथ क्वॉर्टर फाइनल में बाहर होना पड़ा। अब पुरुष टीम, पुरुष एकल और दीपिका के प्रदर्शन पर होंगी उम्मीदें।

भारत के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत को पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले ही दौर में हार मिली। प्रणीत को मिसा जिलबरमन ने 21-17, 21-15 से हराया। यह मैच 40 मिनट चला। भारत की पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराजरैंकी रेड्डी की जोड़ी ने का शानदार आगाज किया है। भारतीय जोड़ी ने ओलिंपिक खेलों के दूसरे दिन ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में विश्व की नंबर-3 चीनी ताइपे के ली यांग और वांग ची लिन की जोड़ी थी को तीन गेमों तक चले मैच में को 21-16, 16-21, 27-15 से हरा दिया।

भारत के अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा की मिश्रित युगल जोड़ी को अंतिम-16 राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों को ताइवान लिन यू जू और चेंग चिंग की जोड़ी ने 4-0 से हराया। ताइवान ने यह मैच 11-8, 11-6, 11-5, 11-4 से जीता।

भारत की सुशीला देवी लिकमाबम को जूडो स्पर्धा में अपने पहले ही मुकाबले में हार मिली। एलिमिनेशन राउंड ऑफ 32 में सुशीला हंगरी की इवा सेरनोवस्की के सामने थीं। सुशीला को 2.40 मिनट तक चले मुकाबले में 0एस1 के मुकाबले 10एस1 के स्कोर से हार मिली।

निशानेबाजी स्पर्धा में भारत की शुरुआत खराब रही। पदक उम्मीद मानी जा रही इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स में जगह नहीं बना सकीं।