नई दिल्ली:नेपाल के पीएम केपी ओली ने भारत पर गंभीर आरोप लगाता हुए कहा है कि हिंदुस्तान में मेरी सरकार गिराने की साजिश की जा रही है। नेपाल के पीएम केपी ओली ने कहा कि पिछले बार जब हमने चीन के साथ ट्रेड एंड ट्रांजिट समझौता किया तो हमारी सरकार गिरा दी गई। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि मेरे पास अब पर्याप्त बहुमत है।

ओली का आरोप
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, केपी शर्मा ओली ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि दिल्ली की मीडिया व काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की सक्रियता व होटलों में हो रही बैठकें बताती है कि भारत मेरी सरकार गिराने की कोशिश कर रहा है।

नेपाल के नेता लगा रहे हैं आरोप
कार्यक्रम में के.पी. ओली ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत से नेपाल के नेताओं ने मुझसे कहा कि अपनी जमीन को समेटते हुए जो नक्शा छापा है वह बहुत बड़ी भूल है, ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे मैंने कोई बड़ा अपराध कर दिया हो।

पद का नहीं है लालच
ओली ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद पर बैठे रहना नहीं चाहता, लेकिन अगर मैं इस समय हटता हूं या मेरी सरकार गिरा दी जाती है, तो नेपाल के पक्ष में बोलने के लिए फिर कोई व्यक्ति हिम्मत नहीं करेगा। आज के लिए नहीं बल्कि कल के लिए, अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी इस सरकार का टिके रहना जरूरी है।