भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा सौ करोड़ के पार
टीम इंस्टेंटखबर
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया है. नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने भारत के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल 9 महीनों में एक उपलब्धि, किसी भी राष्ट्र के लिए 1 बिलियन खुराक के निशान तक पहुंचना उल्लेखनीय है.
डॉ वीके पॉल ने बताया कि 75 प्रतिशत से अधिक युवाओं को पहली खुराक दी गई है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. प्रधानमंत्री ने इस दौरान डॉक्टरों और फ्रंट लाइन वर्कर्स से मुलाकात की, जिन्होंने 10 महीने पहले वैक्सीनेशन की शुरुआत के वक्त आगे आकर सबसे पहले वैक्सीन की डोज लगवाई थी. करीब 130 करोड़ की आबादी में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ वैक्सीनेशन का डोज का आंकड़ा देश के लिए बेहतरीन उपलब्धि है.