WTC के नए शेड्यूल में भारत को मिले 19 टेस्ट
WTC 2023-25 साइकिल के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. इंग्लैंड की टीम इस दौरान सबसे अधिक टेस्ट 21 मैच खेलेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया (19) और भारत (19) टेस्ट मैच इस दौरान खेलेगा. अपने घर पर भारतीय टीम न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. WTC चक्र में भारतीय टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच और बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगी. विदेशी धरती पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच , वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और साउथ अफीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ में दो मैचों की सीरीज़ के साथ करेगा। डॉमिनिका में पहला टेस्ट खेला जाएगा जो भारत का इस वेन्यू पर इस दशक का पहला टेस्ट होगा। त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
इस टेस्ट सीरीज़ के बाद तीन वनडे और पांच टी20 भी खेले जाएंगे और यह दौरा 13 अगस्त को समाप्त होगा। इस दौरे के आख़िरी दो टी20 अमेरिका के फ़्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे। बारबेडोस के केनसिंगटन ओवल में पहले दो वनडे खेले जाएंगे और इसके बाद टीम त्रिनिदाद में तीसरा वनडे और पहला टी20 खेलेगी। गयाना में दूसरा और तीसरा टी20 खेला जाएगा। वेस्टइंडीज़ की यह घरेलू सीरीज़ 9 जुलाई को हरारे में समाप्त होने वाले उनके वनडे विश्व कप क्वालीफ़ायर के तीन बाद शुरू होगी।