भारत ने नामीबिया को हराकर ख़त्म किया टी 20 वर्ल्ड कप 2021 का सफर
अदनान
नामीबिया को 9 विकेट से पराजित कर टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 का अपना सफर ख़त्म किया, खास बात यह रही कि इस फॉर्मेट की कप्तानी वाले अपने आखरी मैच में वह बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आये. बहरहाल एक कप्तान के रूप में जीत के साथ उन्होंने टी 20 क्रिकेट का अपना सफर ख़त्म किया।
आज का मैच सिर्फ औपचारिकता भर था क्योंकि भारत पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चूका था. टॉस विराट ने जीता मगर नामीबिया को पहले बल्लेबाज़ी की दावत दी. नामीबिया ने 8 विकेट पर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया, स्टेफ़ान बार्ड ने 21, डेविड वीसा ने 26, यान फ़्रीलिंक ने नाबाद 15 और माइकल वैन लिंगेन ने 14 रनों की पारियां खेलीं. भारत के लिए अश्विन, जडेजा ने 3-3 और बुमराह ने दो विकेट लिए.
133 के लक्ष्य को टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से 15.2 ओवरों में रोहित शर्मा का विकेट खोकर पूरा कर लिया। रोहित ने 56 और के एल राहुल ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली।
इसी के साथ रवि शास्त्री के भारतीय मुख्य कोच के रूप में कोचिंग कार्यकाल का हुआ अंत। इस मौके पर प्लेयर ऑफ़ द मैच रविन्द जडेजा ने कहा, “विराट एक अच्छे कप्तान रहे हैं। वह हमेशा आक्रामक खेल खेलते हैं। रवि भाई, भरत भाई और श्रीधर भाई ने बहुत मेहनत की है। भविष्य में जो भी आएगा, हम उसके साथ यह लय बरकरार रखेंगे।”