भारत ने LAC पर की अचूक मारक क्षमता वाली मिसाइलों की तैनाती
नई दिल्ली:चीन के साथ बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच भारत ने LAC पर निर्भय मिसाइल तैनात कर दी है जो 1000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। ये तिब्बत में चीन के ठिकानों पर हमला करने में सक्षम है। इसके अलावा, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आकाश व ब्रह्मोस को तैनात किया गया है।
टॉमहॉक मिसाइल के बराबर क्षमता
इस मिसाइल की क्षमता अमेरिका की प्रसिद्ध टॉमहॉक मिसाइल के बराबर है। यह मिसाइल बिना भटके अपने निशाने पर अचूक मार करने में सक्षम है। इस मिसाइल का पहला परीक्षण 12 मार्च 2013 में किया गया था।
ऐसे भरती है उड़ान
निर्भय दो चरण वाली मिसाइल है, पहली बार में लबंवत दूसरे चरण में क्षैतिज उड़ान भरती है। यह पारंपरिक रॉकेट की तरह सीधा आकाश में जाती है फिर दूसरे चरण में क्षैतिज उड़ान भरने के लिए 90 डिग्री का मोड़ लेती है। इस मिसाइल को 6 मीटर लंबी और 0.52 मीटर चौड़ी बनाया गया है। यह मिसाइल 0.6 से लेकर 0.7 मैक की गति से उड़ सकती है, इसका वजन अधिकतम 1500 किलोग्राम है जो 1000 किलोमीटर तक मार कर सकती है।
भीष्म टैंक भो हो चुके हैं तैनात
भारत ने ठंड में होने वाले भारी बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए लद्दाख की चोटियों पर सेना के रहने के लिए विशेष टेंट तैयार किए हैं। इसके अलावा, भीष्म टैंक को भी पहाड़ की चोटियों पर तैनात कर दिया गया है।