तीन लाख कोरोना मौतों वाला दुनिया का तीसरा देश बना भारत
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा तीन लाख के पार कर गया है. यह भारत में कोरोना से हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा है, जो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जबरदस्त तरीके से बढ़ा है. कोरोनावायरस की दूसरी लहर में संक्रमण जबरदस्त तरीके से बढ़ा है. इससे पहले अमेरिका और ब्राजील में कोरोना से तीन लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं. भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर में ग्राफ भले ही रिकॉर्ड 4 लाख से ऊपर जाने के बाद नीचे आया है. अब रोजाना दो लाख के ऊपर केस मिल रहे हैं. लेकिन पिछले कई हफ्तों से लगातार मौतों का आंकड़ा 3500 से 4500 के बीच बना हुआ है.
अमेरिका और ब्राजील भारत से आगे
भारत में रविवार को कोरोना के 2.40 लाख नए केस दर्ज हुए हैं. इससे कोरोना के कुल मामले 2.65 करोड़ के भी पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 3741 कोरोना मरीजों की मौतें हुई हैं. कोरोना से कुल मौतों की बात की जाए तो भारत अब अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरी पायदान पर है.
अमरीका में करीब 6 लाख मौतें
अमेरिका कोरोना से प्रभावित सबसे बड़ा देश है, जहां मौतों का आंकड़ा करीब 6 लाख तक पहुंच गया है. वहां कोरोना के कुल केस 3.31 करोड़ से ज्यादा हैं. ब्राजील में कोरोना से 448208 मरीज दम तोड़ चुके हैं. जबकि वहां कोरोना के कुल 1.60 करोड़ से ज्यादा केस हैं. वैश्विक तौर पर दुनिया में कोरोना से 34 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.