कुवैत को पेनाल्टी में हराकर भारत बना SAFF चैम्पियन
भारतीय फुटबॉल टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने कुवैत को पेनाल्टी में 5-4 से हराकर 9वीं दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) चैंपियनशिप जीत ली है। दोनों टीमों के 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद खेल अतिरिक्त समय में चला गया। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट हुआ। जिसमें भारतीय टीम ने 5 गोल किये. जबकि कुवैत सिर्फ 4 गोल ही कर पाई.
कुवैत के लिए शबीब अल खालिदी ने 14वें मिनट में गोल किया। इसके बाद भारतीय टीम के लिए 38वें मिनट में लालिनजुआला चांग्ते ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया. फिर आखिरी मिनट तक दोनों टीमों में गोल के लिए कड़ा संघर्ष हुआ, लेकिन कोई भी टीम सफल नहीं हो सकी. आख़िरकार दोनों टीमों को अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन इसके बाद भी पेनाल्टी शूटआउट का नतीजा नहीं निकला. यहां भारतीय टीम के लिए सुनील छेत्री, संदेश झिंगन, लालिनजुआला चांग्ते, सुभाशीष बोस और महेश सिंह ने गोल किए।
भारत की जीत में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह का बड़ा योगदान रहा. पेनल्टी शूटआउट में उन्होंने कुवैत के कप्तान खालिद अल इब्राहिम के अंतिम शॉट को शानदार ढंग से रोका। पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों को पांच-पांच गोल करने के पांच मौके मिलते हैं. इसमें जो टीम चूकती है उसे मैच में हार का सामना करना पड़ता है. पांच-पांच शॉट के बाद दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर थीं. भारत के लिए उदांता सिंह और कुवैत के लिए मोहम्मद अब्दुल्ला लक्ष्य से चूक गए। चार-चार की बराबरी के बाद अचानक मौत की बारी आई। इसमें जो टीम गोल करने से चूक जाती है वह सीधे हार जाती है। उसे दूसरा मौका नहीं मिलता. सडन डेथ में भारत के लिए नौरेम महेश सिंह ने गोल किया। वहीं, कुवैत के कप्तान खालिद के शॉट को भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने रोक दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया.