Ind vs SL: क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित, दूसरा टी20 मैच टला
अदनान
सख्त से सख्त बायोबबल के बावजूद कोरोना वायरस खिलाडियों पर हमला करने में कामयाब हो रहा है जिसकी वजह टूर प्रोग्राम में अचानक बदलाव सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच कोरोनावायरस संक्रमण का मामला आने के कारण टाल दिया गया है.
दरअसल श्रीलंका में हो रही इस सीरीज के लिए कोलंबो में मौजूद भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या कोरोनावायस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, जिसके कारण दोनों टीमों को आइसोलेट कर दिया गया है और अब सभी का टेस्ट किया जा रहा है. इसके चलते आज होने वाला सीरीज का दूसरा टी20 मैच स्थगित कर दिया गया है. अगर बाकी सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो मैच को बुधवार 28 जुलाई को खेला जा सकता है.
टीम इंडिया के इस दौरे में कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण पहले भी रुकावट आई है. 13 जुलाई को वनडे सीरीज शुरू होने से दो दिन पहले श्रीलंका के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण पूरे कार्यक्रम में बदलाव किया गया और 18 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हुई थी. वहीं 25 जुलाई को हुए पहले टी20 मैच से कुछ वक्त पहले ही कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम के प्रेस बॉक्स में भी संक्रमण का एक मामला आया था, जिसके कारण इसे बंद कर दिया गया था. हालांकि, इसका कोई असर उस मैच पर नहीं पड़ा था.
फिलहाल, ताजा मामले के बारे में दोनों बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. सीरीज बायो-बबल में खेली जा रही है और दोनों टीमें लगातार एक ही स्थान पर बनी हुई हैं. ऐसे में ये स्पष्ट नहीं है कि क्रुणाल पंड्या संक्रमण की जकड़ में कैसे आए.