अदनान
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आज खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की तरफ से चार तब्दीलियां की गयीं, यह खिलाडी हैं देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा, रुतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

बता दें कि भारत और श्रीलंका का दूसरा टी20 मंगलवार को खेला जाना था। लेकिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। क्रुणाल पहले टी20 में खेले थे। हालांकि, कृणाल के करीबी संपर्क में आए सभी आठ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या फिलहाल पृथकवास में है और सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कृणाल 30 जुलाई को भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ स्वदेश लौट नहीं सकेंगे। उन्हें अनिवार्य पृथकवास पूरा करके निगेटिव आरटी पीसीआर का इंतजार करना होगा ।

श्रीलंका : अविष्का फ़र्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डीसिल्वा, सदीरा समराविक्रमा, दसून शनका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ना, इसुरु उदान, अकिला धनंजय, दुष्मंता चमीरा

भारत : शिखर धवन (कप्‍तान) ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्‍त ​पड़िक्कल, नितीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, चेतन साकरिया, नवदीप सैनी, वरुण चक्रवर्ती