आज़म के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के कई ठिकानों पर सुबह से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि आईटी टीम रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर, गाजियाबाद सहारनपुर में छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर की जा रही है. आयकर विभाग की टीम जब छापेमारी के लिए रामपुर पहुंची तो आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर ही मौजूद थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी टीम आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट खातों की जांच कर रही है.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आदेश पर आयकर विभाग की टीम आजम खान के आवास पर छापेमारी कर रही है. खबरों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम समाजवादी पार्टी के विधायक और आजम खान के करीबी नसीर खान के घर पर भी छापेमारी कर रही है. नसीर खान चमरौआ से सपा विधायक और आजम खान के जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी भी हैं. छापेमारी के बीच आजम खान और उनका परिवार फिलहाल घर के अंदर मौजूद है. केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आजम खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया है और किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है.
रामपुर से 10 बार विधायक और दो बार सांसद रहे आजम खान पर जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना को लेकर कई आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ करीब 92 मामले लंबित हैं. आजम खान के पूरे परिवार पर 300 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. आजम खान से जुड़े कई परिसरों पर आईटी छापे पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “ऐसा लगता है कि दिल्ली में बैठे लोग हताशा में यह कदम उठा रहे हैं।