देवा मेला और नुमाईश का उद्घाटन, चिंकी मिन्की की जोड़ी, मीका सिंह होंगे आकर्षण का केंद्र
देवां बाराबंकी:
प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली के पिता सय्यद कुर्बान अली शाह की स्मृति मे प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में आयोजित होने वाले देवा मेला एवं प्रदर्शनी का उदघाटन सम्पन्न हुआ।
एजाज रसूल गेट पर परम्परा अनुसार मेला कमेटी अध्यक्ष जिला अधिकारी बाराबंकी की धर्म पत्नी प्रीति सिंह ने फीता काटकर मेले का उदघाटन किया। मालूम हो कि कोविड के कारण दो वर्षों से मेले का आयोजन स्थगित रहा। मेला मे आने वाले जायरीन की सहूलियत के लिए कमेटी द्वारा साफ सफाई एवं अन्य प्रबंध किए गए है। सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है मेला क्षेत्र मे किसी जायरीन के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी। चूँकि 2 वर्ष बाद मेला का आयोजन हो रहा है तो जायरीन के साथ दुकानदारों में भी काफी उत्साह है। मेला का उदघाटन 11 अक्टूबर को होना था लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री स्व0मुलायम सिंह यादव के निधन पर राजकीय शोक के कारण मेला का आज भव्य उदघाटन आयोजित हुआ।
इस बार मेला का प्रमुख आकर्षण मेला पंडाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम है जिसमे 17 अक्टूबर को कमेडी नाईट कपिल के शो से चर्चा मे आई चिंकी मिन्की की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करेगी वही 18 को आल इंडिया मुशायरा मे देश के प्रसिद्ध शायर श्रोताओं को अपना कलाम सुनाएंगे एवं 19 अक्टूबर को प्रसिद्ध सिंगर मीका सिंह भी दर्शकों को अपने गीतों से लुभाएंगे।।