बहराईच: वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनप्रतिनिधियों ने सीएम के समक्ष रखे कई प्रस्ताव
विकास सम्बन्धी कई प्रस्तावों को अनुमति देने की मांग
बकाया गन्ना भुगतान, पर्यटन विकास व सड़क निर्माण रहे मुख्य मुद्दे
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जिले के विकास से सम्बन्धित अनेक योजनाओं को रखकर उनको धरातल पर उतारने की मांग की।
समीक्षा के दौरान पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने चिलवरिया व कुन्दरकी चीनी मिल गोण्डा पर बकाया गन्ना किसानों के अरबो रूपये का भुगतान किये जाने की पुरजोर मांग की। इसी के साथ ताल बघैल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, पयागपुर में आईआईटी स्थापना, निर्माणाधीन तहसील भवन कार्य को शीघ्र पूर्ण किये जाने तथा पयागपुर क्षेत्र के गन्ना किसानों का गन्ना बलरामपुर चीनी मिल को बिक्री किये जाने की अनुमति देने आदि की मांग रखी।
समीक्षा बैठक में मौजूद वही नानपारा विधायक माधुरी वर्मा ने नानपारा चीनी मिल के आस-पास जर्जर सम्पर्क मार्गो तथा कठाई घाट मार्ग की मरम्मत कराये जाने की मांग की। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कैसरगंज-हूजूरपुर-इकौना मार्ग का निर्माण प्रारम्भ कराये जाने, बाढ़ क्षेत्रो की क्षतिग्रस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों की मरम्मत तथा केला प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना व सिकरिया घाट के पुल के निर्माण कराये जाने का मुद्दा रखा।
उधर, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने नगरवासियों को जलभराव समस्या से निजात दिलाने व अमृत पेयजल के तहत खोदे गये गड्डो की मरम्मत कराने की मांग रखी। बलहा विधायक सरोज सोनकर ने सरयू नदी पर निर्माणाधीन पुल को पूरा कराये जाने, चार वनग्रामो को राजस्व ग्राम घोषित किये जाने आदि की मांग रखी। बैठक में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जिले में संचालित विकास कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।