आइटम के जवाब में इमरती देवी ने कमलनाथ को कहा लुच्चा लफंगा
भोपाल: मध्यप्रदेश में उपचुनाव की राजनीति में बयानों के तीर चल रहे हैं जिसमे मर्यादा को जैसे ताक पर ही रख दिया है। कुछ दिन पहले जहाँ कमलनाथ का ‘आइटम’ बोलना उन्हें अब तक महंगा पड़ रहा है। वहीं अब उनके बयान को आपत्तिजनक बताने वाली मंत्री इमरती देवी ने खुद विवादित बयान दे दिया है।
इमरती देवी ने किया अपशब्दों का इस्तेमाल
मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ और इमरती देवी में ‘आइटम’ को लेकर छिड़ी बहस बाजी, अब गाली-गलौज में उतर आई है। वैसे तो पूर्व CM द्वारा ‘आइटम’ बोले जाने के बाद इमरती देवी के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता पहले ही कमलनाथ पर अपनी पूरी भड़ास निकाल चुके हैं। लेकिन इन सबके मध्य बीते शुक्रवार को इमरती देवी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ को शराबी और लुच्चा लफंगा तक कह डाला।
भाषाई मर्यादा भूलीं
इमरती देवी ने भी अपनी भाषाई मर्यादा को ताक में रखते हुए कहा कि, “कमलनाथ की हालत उस शराबी कबाड़ी की तरह हो गयी है जिसके सामने से अगर कोई महिला निकलती है तो वह ‘शराबी कबाड़ी’, महिला पर अभद्र टिप्पणी करने लगता है कि देखो क्या ‘आइटम’ जा रहा है, ऐसे ही लुच्चे लफंगे अब कमलनाथ भी बन कर रह गए हैं।”