लोकसभा में राहुल ने कहा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एक अपराधी हैं, उन्हें सजा मिले
टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी लखीमपुर हिंसा कांड में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं, बुधवार को राहुल ने लोकसभा में कहा, “मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. वह एक अपराधी हैं.”
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पुत्र आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी चढ़ाकर मारने के मामले में आरोपी है. इस मामले में गठित SIT की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष ने टेनी के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है. राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि मामले में मंत्री का इन्वॉल्वमेंट है. वो “एक क्रिमिनल हैं”. उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए या फिर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि हमें लखीमपुर खीरी में हुई हत्याओं के बारे में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए, जिसमें मंत्री की इन्वॉल्वमेंट थी. इसके बारे में कहा गया है कि यह एक साजिश थी. किसानों की हत्या करने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और सजा मिलनी चाहिए.”