बहराईच में ईनामी हिस्ट्रीशीटर दद्दन शाह पुलिस के हत्थे चढ़ा
- एसओजी, सर्विलांस व पयागपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
- एक किलो विस्फोटक, देशी तमंचा, कारतूस, कार व 2 मोबाइल बरामद
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराईच: एसओजी, सर्विलांस व थाना पयागपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष आपरेशन चलाकर 25 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर दद्दन शाह उर्फ यूसूफ अली को थाना क्षेत्र पयागपुर के शिवदहा रोड के अमदापुर पुलिया के पास से धर दबोचा। अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक किलो विस्फोटक सामग्री, विस्फोटक बनाने के उपकरण, देशी तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस, एक बैगनार कार व 2 मोबाइल बरामद किये।
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर कृष्ण प्रताप सिंह के निर्देशन मे एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना पयागपुर की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार की भोर करीब 4 बजे थाना क्षेत्र पयागपुर के शिवदहा रोड के अमदापुर पुलिया के पास से 25 हजार का ईनामिया वांछित अभियुक्त ददछ्न शाह उर्फ यूसूफ अली पुत्र ननकऊ नि0 करघईयापुरवा दा0 शिवदहा थाना पयागपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक किलो विस्फोटक सामग्री व विस्फोटक बनाने के उपकरण, एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतुस तथा एक बैगनार कार व 2 अदद मोबाइल बरामद हुई । उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त कई मुकदमो मे वांछित चल रहा था। जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी टीम मे एसओजी के निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव (प्र0सर्विलांस/साइबर), उ0नि0 मुकेश कुमार सिंह (प्रभारी एसओजी/स्वाट), हे0का0 करुणेश शुक्ला (सर्विलांस सेल), हे0का0 ज्ञान बहादुर सिंह, का0 विजय पटेल, का0 रवि प्रताप यादव, का0 सुनील यादव, का0 नितिन अवस्थी (एसओजी/स्वाट), पयागपुर थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह, उ0नि0 नितिन उपाध्याय, हे0का0 विकास मिश्रा, का0 अमित सिंह आदि शामिल रहे।