उथल पुथल के बीच इमरान ने दिखाया दम, कहा-हरगिज़ नहीं दूंगा इस्तीफ़ा
इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में पीटीआई समर्थकों को संबोधित किया. इमरान खान ने कहा कि मेरे मंत्रियों को खरीदने की कोशिश की गई, उन्हें हर लालच दी गई लेकिन आप मेरे साथ बने रहे, आप लोगों पर मुझे गर्व है.
इमरान खान ने पिछले 30 वर्षों में पाकिस्तान में ‘लूट’ करने वाले पूर्व प्रधानमंत्रियों के खिलाफ एक तीखा हमला करते हुए कहा कि भारत हमसे आगे निकल गया. यहां तक कि बांग्लादेश ने भी हमें पीछे छोड़ दिया, चूंकि दो चोरों ने शासन किया.
इस्लामाबाद रैली में लोगों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि देश जानना चाहता है कि लंदन में वह व्यक्ति किससे (नवाज) मिलता है और लोग यह भी जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान में रहने वाले उन राजनेताओं को कौन निर्देश दे रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पाकिस्तान के मामले में विदेशी हाथ होने के सबूत हैं. हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी.
इमरान खान ने कहा कि विदेश से पैसा आ रहा है और हमारे कुछ लोगों का इस्तेमाल हमारी सरकार को गिराने के लिए किया जा रहा है और हम जानते हैं कि इसके पीछे कौन है. उनकी सरकार को इस संबंध में लिखित धमकी मिली है. उन्होंने जनता के सामने एक पत्र भी दिखाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत सी चीजें हैं, जो सही समय पर देश के सामने प्रकट होंगी.
इस्लामाबाद में रैली के दौरान इमरान खान ने पाकिस्तान सेना पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारी विदेश नीति में बाहर से हेराफेरी की जा रही है.
पीएम इमरान खान ने कहा कि पिछले नेताओं की हरकतों के कारण देश को धमकियां मिलती रहीं. उन्होंने कहा, देश में सरकारें हमारे अपने लोगों की मदद से बदली गई हैं. उन्होंने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने देश के लिए एक स्वतंत्र आर्थिक नीति लाने की कोशिश की, उस समय मौलाना फजलुर रहमान और ‘भगोड़े नवाज शरीफ’ ने भुट्टो के खिलाफ अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि आज हम जो चीजें देख रहे हैं, वे उस समय भुट्टो के लिए बनाई गई परिस्थितियों की वजह से है और उनकी साजिशों की वजह से भुट्टो को फांसी दी गई थी.
इमरान खान ने कहा कि पूरी दुनिया उसी का सम्मान करती है जो खुद का सम्मान करता है. कोई भी बदनाम व्यक्ति का सम्मान नहीं करता, भले ही वह अरबों कमाता हो.
अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने खिलाफ रची साजिश के बारे में बात की. उन्होंने कहा, जब मैं दो दशक से अधिक समय पहले राजनीति में आया था, तो मेरा संकल्प था कि मैं अल्लाह के अलावा किसी के सामने कभी नहीं झुकूंगा.
इमरान खान ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान पीपीपी के भ्रष्टाचार की वजह से पाकिस्तान को बातचीत के बाद तुर्की को 200 अरब रुपये का जुर्माना देना पड़ा. इस तरह, हमने देश को उस कर्ज से छुटकारा पाने में मदद की.
इस्लामाबाद में रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, हम महिलाओं को विरासत में उनका हक दिलाने के लिए विधेयक लाए हैं.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान कठिन परिस्थितियों के बावजूद, हमने रिकॉर्ड आर्थिक विकास देखा. रिकॉर्ड निर्यात, रिकॉर्ड प्रेषण, रिकॉर्ड फसल उत्पादन के साथ उद्योग को एक ऐतिहासिक पैकेज दिया.
इस्लामाबाद की रैली में इमरान ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि पाकिस्तान के इतिहास में किसी भी सरकार ने उतना नहीं दिया जितना मेरी सरकार ने इन 3.5 वर्षों में दिया है.
इस्लामाबाद में रैली में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि सफेदपोश अपराधियों के कारण पाकिस्तान गरीब है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्रियों के खिलाफ परोक्ष हमले करते हुए इमरान खान ने कहा, पिछले 30 सालों से देश को तीन चूहों ने लूटा है.
इ्मरान खान ने कहा कि पूर्ण लॉकडाउन न लगाने के लिए मेरी आलोचना की गई, लेकिन बाद में पूरी दुनिया ने स्मार्ट लॉकडाउन की हमारी रणनीति की सराहना की क्योंकि हमने अपने देश, अपनी अर्थव्यवस्था और गरीबों की आजीविका को बचाया. उन्होंने बताया कि कैसे देश ने अर्थव्यवस्था, निर्यात, टैक्स कलेक्शन, कृषि, प्रेषण और निर्माण के मामले में अन्य डोमेन के साथ रिकॉर्ड स्थापित किया.
इस्लामाबाद में हो रही रैली में इमरान ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी याद किया. इमरान ने कहा कि उनकी सरकार ने देश को सावधानीपूर्वक कोरोनावायरस महामारी से बाहर निकाला और इसकी अर्थव्यवस्था को स्थिर रखा, जबकि पूरी दुनिया संघर्ष कर रही थी.
इमरान खान ने कहा कि विपक्ष ने सरकारी को गिराने की कसम खाई थी. इसने ये दावा किया कि देश उथल-पुथल से गुजर रहा है. हालांकि, पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करके दिखाया है.
इमरान खान ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ की वजह से ये भ्रष्ट राजनेता एनआरओ के जरिए अपने गलत कामों से बचते चले गए. उन्होंने कहा, मुशर्रफ ने सिर्फ अपनी सरकार बचाने के लिए इन भ्रष्ट नेताओं को एनआरओ देकर देश को उथल-पुथल में धकेल दिया. चाहे मैं अपनी सरकार खो दूं या मेरी जान, मैं उन्हें कभी माफ नहीं करने जा रहा हूं. बता दें कि राष्ट्रीय सुलह अध्यादेश या कहें एनआरओ एक अध्यादेश है, जिसके जरिए नेताओं और अधिकारियों को माफी दी जाती है.
इमरान खान ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे लुटेरे पिछले 30 वर्षों से राष्ट्रीय सुलह अध्यादेश (एनआरओ) का उपयोग करके एक-दूसरे को बचाते रहे. ये तीन चूहे (विपक्ष के तीन बड़े नाम) तीन दशक से देश को लूट रहे हैं और ये तीनों पहले दिन से ही मेरी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने पाकिस्तान के कल्याणकारी देश के रूप में विजन को रखा है. हम लोगों उन रास्ते पर कदम बढ़ा दिया है. मुझे इस बात का गर्व है कि हमने देश में कल्याण के सिद्धांतों पर आधारित स्वास्थ्य प्रणाली की शुरुआत की है.
इमरान खान ने कहा कि देश विचारधाराओं पर निर्मित होते हैं और जिस विचारधारा के आधार पर पाकिस्तान अस्तित्व में आया वह इस्लाम था. उन्होंने कहा कि उन्होंने पश्चिम में रहने के अपने अनुभव से सीखा कि इस्लाम की सच्ची शिक्षाओं का पालन पाकिस्तान के बजाय वहां किया जाता है. इमरान ने कहा, मैंने यूनाइटेड किंगडम में रहने के बाद कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के बारे में सीखा.
रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि हमने कभी कल्याणकारी राज्य के सिद्धांतों का पालन नहीं किया जो मदीना की रियासत के आधार पर थे. पाकिस्तान में हमने पहले कभी इसका पालन नहीं किया!
इमरान खान ने इस्लामाबाद में रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं 25 साल पहले एक बात के लिए राजनीति में आया था और वह है पाकिस्तान के उस विजन का अनुसरण करना जिसके लिए इसे बनाया गया था.