Attack on Imran Khan: इमरान खान अभी बेहोश, शौकत खानम अस्पताल में हुए शिफ्ट
इस्लामाबाद:
लाहौर के जिन्ना अस्पताल के प्रशासन ने कहा है कि पीटीआई के अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बेहोशी की हालत में शौकत खानम अस्पताल लाया गया, उनके दोनों पैरों में 16 चोट के निशान पाए गए। लाहौर के जिन्ना अस्पताल के प्रशासन के मुताबिक, डॉ. सज्जाद गुरिया के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने इमरान खान की मेडिको-लीगल जांच की. डॉ सज्जाद गुरिया जिन्ना अस्पताल में हड्डी रोग विभाग के प्रमुख हैं। फोरेंसिक डॉ. फरहत सुल्ताना भी इमरान खान की मेडिको-लीगल टीम का हिस्सा थे।
जिन्ना अस्पताल लाहौर के प्रशासन का कहना है कि इमरान खान को जब शौकत खानम अस्पताल लाया गया तो वह बेहोश थे, उनके दोनों पैरों में गोली लगी थी. लाहौर के जिन्ना अस्पताल के प्रशासन का भी कहना है कि एक गोली पीटीआई अध्यक्ष के दाहिने पैर में लगी जबकि दूसरी गोली बाएं पैर की हड्डी में लगी.
गौरतलब है कि इमरान खान कल वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान फायरिंग में घायल हो गए थे। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पीटीआई अध्यक्ष और अन्य नेताओं सहित 13 लोग घायल हो गए। शूटर नवीद को बाद में कंटेनर के पास पकड़ा गया, जिसने इमरान खान पर फायरिंग करना भी कबूल कर लिया।