सभी मामलों में इमरान खान को मिली ज़मानत, नए मामले में गिरफ़्तारी पर भी रोक
इस्लामाबाद
इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को 17 मई तक किसी भी नए मामले में गिरफ्तार नहीं करने का आदेश देते हुए सभी मामलों में जमानत दे दी है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विभिन्न मामलों में अंतरिम और सुरक्षात्मक जमानत के लिए इमरान खान के अनुरोध पर सुनवाई हुई, अदालत ने 17 मई तक इमरान खान को किसी भी मामले में गिरफ्तार होने से रोक दिया। अदालत ने पुलिस को 9 मई के बाद किसी भी नए मामले में उसे हिरासत में नहीं लेने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि जो भी हिंसक घटनाएं हुईं, इमरान खान को इन घटनाओं के प्रति पूरी तरह से बेपरवाही दिखानी होगी, फैसला इस्लामाबाद में लागू किया गया। सूचीबद्ध मामलों की सीमा।
अदालत ने पुलिस को इमरान खान को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया और मामले की सुनवाई 17 मई तक के लिए स्थगित कर दी।