एक साल से कैरम बॉल डालना सीख रहे हैं इमाद
अदनान
पाकिस्तान टीम के आलराउंडर इमाद वसीम का कहना है कि कैरम बॉल सीखने के लिए वह साल भर से म्हणत कर रहे हैं. इमाद का कहना है कि कैरम बॉल सीख ली जाय तो उससे बल्लेबाल को काफी परेशान किया जा सकता है और विकटें हासिल की जा सकती हैं.
इमाद वसीम ने माना कि उनका बॉलिंग एक्शन है उसमें कैरम बॉल करना काफी मुश्किल है लेकिन कोशिश जारी है.
गौर तलब है कि इस समय कैरम बॉल के लिए भारत के स्पिनर अश्विन को काफी ख्याति मिली है. अश्विन कैरम बॉल का बड़े प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करते हैं. कैरम बाल की शुरुआत श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंथा मेंडिस ने की थी. इनकी कैरम बॉल ने सचिन जैसे दिग्गज को भी काफी परेशान किया था.