आईआईटी-दिल्ली ने बनाई कोरोना जांच की सबसे सस्ती टेस्ट किट
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्य मंत्री (HRD) संजय धोत्रे ने बुधवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (IIT-Delhi) द्वारा विकसित कम लागत वाली कोविड-19 टेस्ट किट लॉन्च की है। इसे दुनिया की सबसे सस्ती आरटी-पीसीआर बेस्ड कोविड-19 डायग्नोस्टिक किट बताया जा रहा है। मंत्री ने ट्विटर पर यह जानकारी दी।
ऐतिहासिक अवसर
मानव संसाधन विकास मंत्री ने इस किट के लॉन्च को एक ‘ऐतिहासिक अवसर’ बताया है। उन्होंने डायग्नोस्टिक किट बनाने के लिए IIT-Delhi के विशेषज्ञों की टीम की सराहना की।
किट का नाम
इस टेस्ट किट का covid-19 के सैंपल के टेस्ट के लिए एक वैकल्पिक टेस्टिंग मेथड के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसे कंपनी ‘न्यूटेक मेडिकल’ के तहत ‘Corosure’ नाम से लॉन्च किया गया है।
किट का दाम
आयोजन के दौरान Corosure के मैनेजिंग डायरेक्टर जतिन गोयल ने कहा कि इस किट की कुल लागत लगभग 650 रुपये है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से अन्य देशों से आयात किए जा रहे अन्य जांच किट की तुलना में बहुत सस्ती है।
हर महीने 2 मिलियन टेस्ट
आईआईटी-दिल्ली के डायरेक्टर वी रामगोपाल राव (V Ramgopal Rao) ने कहा, ‘यह किट देश में कोविड-19 टेस्ट के प्रतिमान को पैमाने और लागत दोनों के मामले बदल देगी। आईआईटी दिल्ली टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाली कंपनी न्यूटेक मेडिकल डिवाइसेस बेहद सस्ती कीमत पर प्रति माह दो मिलियन परीक्षण कर सकती है।