पत्रकारों को नो प्रॉफिट-नो लॉस पर आवास: मुख्यमंत्री के निर्णय का IFWJ ने स्वागत किया
लखनऊ: इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव ,उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (UPWJU) के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीक़ी एवं लखनऊ मण्डल के अध्यक्ष शिव शरण सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रयागराज में अधिवक्ताओं के समागम में दिए उस घोषणा का स्वागत किया है जिसमें सीएम योगी ने माफियाओं के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर आवास बनाकर वकीलों, पत्रकारों और शिक्षकों को नो प्रॉफिट-नो लॉस पर दिया जाएगा।
यूनियन के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस योजना की रूपरेखा एवं भवनों का निर्माण एक निश्चित सीमा के भीतर होना चाहिए ताकि मुख्यमंत्री की इस कल्याणकारी योजना को प्राधिकरण ठंडे बस्ते में ना डाल दें। ज्ञात हो कि यूनियन द्वारा पत्रकारों के आवास के लिए एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन दिया था । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राधिकरणों को मैंने इस आशय के निर्देश दे दिए हैं, यह काम जल्द होगा और बहुत अच्छा होगा। मुख्यमंत्री बुधवार को प्रयागराज में आयोजित अधिवक्ता समागम का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।
सीएम ने कहा कि माफियाओं की छाती पर बुल्डोजर चल रहे हैं. तो लोगों को लगता है कि इसने लूटा है। मैंने प्राधिकरणों से कहा है कि माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर भवन बनाकर अधिवक्ताओं, पत्रकारों, शिक्षकों को नो प्राफिट लो लास पर दिया जाए, फिर वह जमीन कभी कब्जा नहीं होगी। यूपी में 30 लाख गरीबों को आवास दिलवाया है, पांच लाख आवास देने की तैयारी है।