फाइलेरिया को हराना है तो दवा जरूर खाएं – सीएमओ
हमीरपुर
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से शुरू होने वाले ‘सर्वजन दवा सेवन’ अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को टीबी सभागार में मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार सिंह ने बताया कि 10 फरवरी से स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर दो साल से ऊपर के सभी लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन की दवा का सेवन कराएंगे। दवा गंभीर रूप से बीमार मरीजों, गर्भवती महिलाओं व दो साल से कम उम्र के बच्चों को छोड़कर सभी को खाना है। इस दवा के खाने से यदि शरीर में फाइलेरिया का परजीवी होता है तो मामूली से रियेक्शन दिखाई पड़ सकते हैं जिसमें चक्कर आना, हल्का बुखार, सिर-बदन में दर्द, उल्टी होना या शरीर में चकत्ते निकल सकते हैं। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, यह लक्षण स्वत: ठीक हो जाते हैं और व्यक्ति फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी के संक्रमण में आने से बच जाता है।
सीएमओ ने बताया कि अभियान में कई विभाग मिलकर साथ काम कर रहे हैं। पर्याप्त मात्रा में दवा प्राप्त हो चुकी है। स्कूल-कॉलेज में लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी कराए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से फाइलेरिया की दवा स्वयं खाने और दूसरों को प्रेरित करने की भी अपील की।
जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 1095 टीमें और 219 सुपपवाइजर लगाए गए हैं। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 972 फाइलेरिया रोगी मिले हैं। जिनमें 534 पैर, 98 हाथ, 60 स्तन व 280 हाइड्रोसील मरीज के हैं। हाइड्रोसील के ऑपरेशन के लिए फरवरी व मार्च में कैंप लगाकर ऑपरेशन किए जाएंगे। कार्यशाला में मुख्य रूप से पाथ के डॉ.शिवकांत, पीसीआई के प्रेम सिंह कटियार, यूनीसेफ के सरफराज, मलेरिया इंसपेक्टर अनिमेष आदि मौजूद रहे।