इतिहास के पन्ने पलटने लगोगे तो अपने को गुलाम के बजाए हुक्मरान पाओगे : लक्ष्य
लखनऊ
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की गोसाईं गंज की टीम द्वारा “लक्ष्य गांव-गांव की ओर” अभियान के तहत लखनऊ के गोसाईं गंज क्षेत्र के गांव मिहीलाल खेड़ा में एक कैडर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बहुजन समाज के कई गांवों के लोगों ने विशेषतौर से युवाओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इतिहास के पन्ने पलटने लगोगे तो अपने को गुलाम के बजाए हुक्मरान पाओगे। जिस समाज के लोग अपने इतिहास को जानते हैं वे ही इतिहास को बदलते हैं अगर बहुजन समाज के लोग अपने गौरवशाली इतिहास को जान जायेंगे तो इतिहास बदल कर रख देंगे। ऐसा हमारे महापुरुषों ने समय पर करके दिखाया भी है जैसे तथागत गौतम ने विश्व को मानवता व समानता का संदेश देकर देश में व्याप्त ऊंच नीच को खत्म कर दिया तथा विश्व के तमाम देशों ने बुद्ध द्वारा बताए गए वैज्ञानिक मार्ग पर चलकर सबसे विकसित देशों की श्रेणी में स्थापित कर लिया। वहीं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश को विश्व का बेहतरीन संविधान देकर देश में व्याप्त खड़ी व्यवस्था को चकनाचूर कर दिया और देश के सभी नागरिकों को बराबरी दे दी, वहीं सभी के लिए विकास के दरवाजे खोल दिए।
मान्यवर कांशीराम साहब ने तो देश के बहुजन समाज को जो हजारों वर्षों से मांगने वाली लाइन में खड़ा था उसको अपने अथक परिश्रम से और एक नोट और एक वोट की अहमियत को समझाकर उनको देने वाली लाइन में खड़ा कर दिया अर्थात् हुक्मरान बना दिया। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने संबोधन में कही।
उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर अपने गौरवशाली इतिहास को समझें और समाज को समझाएं ताकि इतिहास में बहुजन समाज की नई कड़ियां जुड़ सके।
इस अवसर पर लक्ष्य के यूथ कमांडरों ने एक बाइक रैली भी निकाली जो कई गांवों से होती हुई और जोशीले नारे लगाते हुए कैडर कैंप स्थल पर पहुंची।
इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, अंजु सिंह, राज कुमारी कौशल, विजय लक्ष्मी गौतम, अनीता गौतम, नीलम चौधरी,कुसमा रावत, बबलू कनौजिया, श्रवण रावत, शिव नारायण गौतम, अभिषेक गौतम, एस पी कौशल,डॉ खजान सिंह व लक्ष्य यूथ कमांडर विनय प्रेम व शैलेंद्र राजवंशी ने हिस्सा लिया।
इस कैडर कैंप के आयोजन की कमान लक्ष्य यूथ कमांडर वीरेंद्र गौतम, मोहित गौतम, अमन गौतम, रविंद्र यादव, विजय गौतम, अभिमन्यु गौतम, राम प्रसाद गौतम, जय प्रकाश कन्नौजिया व दलीप गौतम ने संभाली।