लखनऊ – मलिहाबाद
लक्ष्य की लखनऊ टीम ने “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के गांव बांके का दौरा किया और बहुजन समाज के लोगों के साथ भीम चर्चा की ।

बहुजन समाज के लोगों को जातियों की सोच से बाहर निकलना होगा । उनको अपनी दशा और दिशा का मंथन करना होगा और जिस समाज के लोग अपनी दिशा और दशा पर नजर रखते है वे अपनी कमियों को अच्छे से जान लेते है और अपनी दिशा में सुधार कर लेते है अगर दिशा ठीक हो जाती है तो दशा अपने आप ठीक हो जाती है। इसलिए बहुजन समाज के लोगों को भी अपनी दशा के लिए दिशा को अच्छे से समझना होगा और अपनी जातियों की खोलियों से बाहर निकलना होगा, क्योंकि जातियों की खोलियों में रहोगे तो कमजोर ही बने रहोगे। यह बात लक्ष्य के कमांडरों ने कही l

उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों ने भी हमें जातियों के टोलों से बाहर निकलकर बहुजन बनने की सलाह दी है, क्योंकि बहुजन हमे कमजोर से विशाल व मजबूत बनाता है l उन्होंने कहा कि आओ मिलकर बहुजन बने ,विशाल बने, मजबूत बने और अपना भविष्य खुद लिखें ।

लक्ष्य के इस दौरे में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, रश्मि गौतम, ऋषभ, विनय प्रेम, अखिलेश गौतम, नरेश सिद्धार्थ, राहुल राव, फिरोज, अजय भारतीय,विपिन कुमार गौतम सामिल रहे l

कार्यक्रम के आयोजन में रोशन लाल, हरनाम, इंद्र बहादुर, आशीष बौद्ध, आदि शामिल रहे ।