लखनऊ:
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) के युथ कमांडरों ने लखनऊ के मॉल फलमंडी में बहुजन भाईचारा सम्मेलन का आयोजन लक्ष्य यूथ कमांडर अखिलेश गौतम के नेतृत्व में किया जिसमे मौसम खराब होने के बावजूद बहुजन समाज के सैकड़ों लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।

आपस में भाईचारा बना लो तो मांगने वाले नही देने वाले बन जाओगे अर्थात बहुजन समाज में भाईचारे का बहुत बड़ा अभाव है यही बहुजन समाज की दुर्दशा का मुख्य कारण है अगर बहुजन समाज के लोग इसको समझ लें और समाज में भाईचारा बना लें तो समाज एकजुट हो जायेगा और परिणाम स्वरूप बहुजन समाज के लोगो के जीवन में बदलाव आ जायेगा यह बात लक्ष्य के चीफ कमांडर डॉ. खजान सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में कही।

उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने समाज की इस समस्या को अच्छे से समझा और उस पर काम किया अर्थात समाज के एक-एक व्यक्ति को समझाकर देश के मांगने वालों को देने वाली पंक्ति में खड़ा कर दिया अर्थात देश की राजनीति को हिला कर रख दिया था और देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में चार-चार बार सरकार बनाई।

लक्ष्य कमांडरों ने बताया कि वे ऐसे बहुजन भाईचारा सम्मेलन निरंतर समाज में करते रहेंगे जिसके माध्यम से बहुजन समाज अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा।

लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के संघर्षों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने शोषण का मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही।

इस सम्मेलन की मुख्य टीम में लक्ष्य यूथ कमांडर अखिलेश गौतम, राहुल राव, संजय रावत, अजय बौद्ध, रिंकल प्रयादर्शी, जितेंद्र कुमार, डॉ दीपेंद्र गौतम, प्रदीप बौद्ध में शामिल रहे।