लखनऊ:
गोलागंज स्थित मुफेड मॉडल पब्लिक हाई स्कूल में कर्बला में शहीद हुए ईमाम हुसैन आ. सा और उनके 71 साथियों की अज़ीम कुरबानी की याद में हुसैन डे मनाया गया। प्रोग्राम की शुरुवात क़ुरान की तिलावत से हुई

उसके बाद बच्चो ने अपने अपने अंदाज़ में सलाम, मर्सिया नोहा वा कर्बला के 72 शहीद को खिराजे अकीदत पेश की। छात्र आयुष चौहान ने सलाम के ज़रिए ईमाम हुसैन आ. सा और उनके परिवार वा साथियों पर हुए ज़ुल्म को बयान किया तो वा मौजूद सभी लोगो के आखों में आसू आ गए। वही बच्चो से रूबुरु हो कर मुख्य अतिथी मौलाना मिर्ज़ा नुसरत अली ने कहा बच्चों 2 चीज़े है एक अच्छाई और दूसरी बुराई

अगर आप अच्छे और सच्चे है तो आप कम तादाद में भी फतेह हासिल कर सकते जैसा कि ईमाम हुसैन आ. सा को कर्बला के मैदान में 72 साथियों के साथ जीत हासिल हुई और अगर बुराई की राह पर है तो बड़ी तादाद में भी आप नाकाम है जैसा कि कर्बला के मैदान में यजीद लाखो की तादाद के बावजूद अपने मक़सद में कामियाब नही हुआ और उसकी हार हुई।