काैन क्या कह रहा है पर ध्यान दूंगा तो मेरा क्रिकेट वहीं रुक जाएगा: फवाद आलम
अदनान
पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी के बाद से फवाद आलम पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी का एक मज़बूत खम्बा बने हुए हैं, फवाद आलम पांच टेस्ट शतक बनाने वाले एशिया के सबसे तेज टेस्ट बल्लेबाज बन चुके हैं। उनके फॉर्म ने लोगों को उन्हें टीम से बाहर करने के बोर्ड के फैसले पर सवाल खड़ा कर दिया। यह पूछे जाने पर कि जिनकी वजह से आप बाहर हुए थे वो आज प्रशंसा कर रहे हैं तो आपको कैसा लगा? आलम ने कहा कि उनका काम क्रिकेट खेलना है बस ।
उन्होंने कहा, “मेरा काम क्रिकेट खेलना है। अगर मैं उन चीजों का पर ध्यान देना शुरू कर दूं कि काैन क्या कह रहा है तो मेरा क्रिकेट वहीं रुक जाएगा। मैं सिर्फ अल्लाह का शुक्रगुजार हूं और कुछ नहीं। सब कुछ अल्लाह की इच्छा के अनुसार है, और किसी भी चीज पर हमारा कोई अधिकार नहीं है। मैं बस एक सीधे रास्ते पर चलने की कोशिश करता हूं।
उन्होंने आगे कहा, ”हो सकता है कि अगर मैं अतीत में राष्ट्रीय टीम में होता, तो मैं वह सब कुछ हासिल नहीं कर पाता जो मैंने आखिरकार किया। अल्लाह किसी के लिए जो कुछ भी करता है वह अच्छा है। हम अल्लाह से भी प्रार्थना करते हैं कि वह हमें वह दे जो हमारे लिए अच्छा हो और मुझे लगता है कि यह वास्तव में मेरे लिए अच्छा था।”