कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव का पता लगाने के लिए ICMR करेगी सर्वे
नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को लेकर सर्वे करने का फैसला किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नेशनल सेन्टर फोर डिजीज कंट्रोल, WHO और राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर ये सर्वे किया जाएगा और इसका मकसद कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के बारे में पता लगाना है. देश के 21 राज्यों के 69 ज़िलों में यह सर्वे किया जाएगा, इसके तहत सभी जिलों से 400 रैंडम सैंपल लिए जाएंगे. इन सैपलों में से 24000 सैम्पल्स व्यस्कों के होंगे. ELISA टेस्ट के ज़रिए इस सर्वे को अंजाम दिया जाएगा, इसके अंतर्गत जिसमें ब्लड सैंपल लिया जाएगा और शरीर में एंटीबाडी का पता लगाया जाएगा.
ICMR ने देश के कोरोना प्रभावित जिलों के ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए अध्ययन का निर्णय किया है जिनमें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ, फिर भी उनमें बिल्कुल हल्के लक्षण दिखे या लक्षण नहीं दिखे. अध्ययन से यह पता करने में सहयोग मिलेगा कि उन इलाकों में श्वसन संबंधी इस बीमारी का सामुदायिक संचरण हुआ अथवा नहीं. आईसीएमआर के वैज्ञानिक यह अध्ययन जल्द से जल्द करना चाहते हैं. सूत्रों ने कहा कि जिन जिलों में आबादी ज्यादा है और जहां अंतरराज्यीय आवाजाही अधिक है, वहां के लोगों को अध्ययन के लिए चुना जाएगा ताकि संबंधित राज्य का प्रतिनिधित्व हो जाए.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 22,455 मरीज ठीक हुए हैं.