आईसीआईसीआई बैंक ने लॉन्च किया- आईफाइनेंस
आईसीआईसीआई बैंक ने ‘आईफाइनेंस’ के लॉन्च की घोषणा की है, जो करोड़ों रिटेल और सोल प्रोप्रराइटर्स ग्राहकों को एक ही स्थान पर अपने बचत और चालू खातों को देखने की सुविधा प्रदान करता है। अन्य बैंकों के ग्राहक भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जिसे आईसीआईसीआई बैंक ने बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म अर्थात् आईमोबाइल पे ऐप, रिटेल इंटरनेट बैंकिंग (आरआईबी), कॉर्पाेरेट इंटरनेट बैंकिंग (सीआईबी) और इंस्टाबिज (व्यवसायों के लिए बैंक के मोबाइल ऐप) पर अकाउंट एग्रीगेटर इकोसिस्टम का लाभ उठाकर शुरू किया है। ‘आईफाइनेंस’ सभी खातों का सिंगल व्यू डैशबोर्ड प्रदान करता है। उपयोगकर्ता खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं, खर्च के पैटर्न पर बहुमूल्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं और इनके अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं। डैशबोर्ड उपयोगकर्ताओं को महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करता है और उन्हें खर्चों पर बेहतर नियंत्रण रखने और निर्बाध तरीके से अपने वित्त की निगरानी करने में सहायता करता है।
‘आईफाइनेंस’ की लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए, श्री सिद्धार्थ मिश्रा, हैड – डिजिटल चैनल्स, आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘‘आईसीआईसीआई बैंक में हम अपने ग्राहकों को फ्यूचरिस्टिक और इनोवेटिव डिजिटल समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘आईफाइनेंस’ की लॉन्चिंग के साथ, हम अपने ग्राहकों के साथ-साथ अन्य बैंकों के ग्राहकों को भी अपने खाते का डेटा एक ही स्थान पर देखने और उन्हें अपने वित्त पर बेहतर नियंत्रण प्रदान करने में सक्षम बना रहे हैं। यह अकाउंट एग्रीगेटर इकोसिस्टम का लाभ उठाकर ग्राहकों के लिए ओपन बैंकिंग की सुविधा शुरू करने की दिशा में बैंक की पहल है। यह अनूठी सुविधा उपयोगकर्ताओं को एक सुरक्षित स्थान पर अपने खर्च पैटर्न का विश्लेषण करके अपने खर्चों का प्रबंधन करने की सुविधा भी प्रदान करती है। ‘आईफाइनेंस’ सुविधा हमारे मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है जो ग्राहकों को खाते की जानकारी तक आसानी से पहुंच प्रदान करती है। हमारा मानना है कि यह नई सुविधा उपयोगकर्ताओं को अपने वित्त की आसानी से निगरानी और प्रबंधन करने में मदद करेगी।’’