प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली FD पर ICICI बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की
ICICI बैंक ने चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड के लिए अपनी एफडी (FDs) पर ब्याज दरों में कटौती की है. यहां हम 2 करोड़ रुपये से कम की प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली एफडी की बात कर रहे हैं. इस तरह की एफडी के लिए नई संशोधित ब्याज दरें 21 अक्टूबर से लागू हुई हैं. जिन मैच्योरिटी पीरियड के लिए ICICI बैंक एफडी पर ब्याज दरें घटी हैं, वे ‘1 साल से लेकर 389 दिन’, ‘390 दिन से लेकर 18 माह से कम’ और ’18 माह से लेकर 2 साल तक’ की अवधि हैं. इन अवधियों के लिए ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती हुई है. बाकी मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है.
ICICI बैंक में अब 2 करोड़ रुपये से कम की प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली ‘1 साल से लेकर 389 दिन’ और ‘390 दिन से लेकर 18 माह से कम’ की अवधियों की एफडी पर आम नागरिकों को 4.90 फीसदी सालाना ब्याज की पेशकश की जा रही है. पहले यह ब्याज दर 5 फीसदी थी. वहीं ’18 माह से लेकर 2 साल तक’ की अवधि वाली एफडी पर अब आम लोगों के लिए ब्याज 5 फीसदी सालाना है, जो पहले 5.10 फीसदी था.