दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का मैच बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और टीम के ओपनर डेविड वार्नर ने लगातार दूसरे मैच में शतक ठोक दिया। 93 गेंद में 104 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। ये वार्नर का विश्व कप में छठा शतक है, इसके साथ ही वो सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुँच गए हैं.

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया। पारी को गति देने के कौशल में महारत हासिल की। वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 124 गेंद पर 163 रन बनाए थे। उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार मिशेल मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की जिससे ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 62 रन से जीता था। बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के विश्व कप मैचों में सर्वाधिक सात शतक है, अभी इस विश्व कप में काफी मैच बाकी हैं ऐसे में देखने वाला होगा कि विश्व कप की समाप्ति पर सर्वाधिक शतक किसके नाम होंगे।

विश्व कप में सर्वाधिक शतकः
7 – रोहित शर्मा

6 – सचिन तेंदुलकर

6 – डेविड वार्नर*

5 – रिकी पोंटिंग

5- कुमार संगकारा

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार शतकः
2 – मार्क वॉ (1996)

2 – रिकी पोंटिंग (2003-07)

2 – मैथ्यू हेडन (2007)

2 – डेविड वार्नर (2023)*।