ICC WC 2023: दूसरे स्थान पर पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत
मुंबई:
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए विश्वकप मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 149 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (174 रन, 140 गेंद) की शतकीय और क्लासेन (90 रन, 49 गेंद) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश के सामने 383 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब मं बांग्लादेश 46.3 ओवर में ऑल आउट होकर 233 रन ही बना सकी।
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की बल्लेबाजी बेदम रही। 60 रनों के भीतर ही बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई। केवल महमुदुल्लाह (111 रन) एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने डटकर संघर्ष किया। उन्होंने शतकीय पारी खेलकर, बांग्लादेश के प्रशंसकों के चेहरे पर खुशियां देने का काम किया। लेकिन शेष बल्लेबाज आते गए और जाते गए। दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों को सफलता मिली। गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मार्को यान्सेन, रबाडा और लिजाड ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जबकि केशव महाराज एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक के बड़े शतक और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। डिकॉक ने 140 गेंद पर 174 रन बनाकर वर्तमान टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक लगाया। उनकी पारी में 15 चौके और सात छक्के शामिल हैं। क्लासेन ने केवल 49 गेंद पर 90 रन बनाए, जिसमें दो चौके और आठ छक्के शामिल थे।
कप्तान मार्करम ने 60 रन बनाए जबकि मिलर ने 15 गेंद पर नाबाद 34 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों को अफ्रीकी बल्ले से मार पड़ी। हसन महमूद ने 6 ओवर में 67 रन लुटाकर सर्वाधिक 2 विकेट निकाले। कप्तान शाकिब, शोरिफुल और मेहदी हसन के नाम एक-एक सफलता रही। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।