ICC Ranking: रिज़वान को हटाकर सूर्या बने टी 20 क्रिकेट के नए बादशाह
क्रिकेट के नए थ्री डी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को हटाकर ICC टी 20 रेटिंग में पहलके पायदान पर पहुँच गए. अब जहां सूर्यकुमार के 863 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, तो वहीं रिजवान के 842 अंक हैं, तो तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के डेवोन कॉनवे (792) प्वाइंट्स है.
सूर्यकुमार यादव के बल्ले इस साल जनवरी से एक अलग ही तपिश देखन को मिली, जो समय गुजरने के साथ ही और तेज होती गयी. करियर के कुल मिलाकर 38 में से 27 टी20 सूर्यकुमार ने इस साल खेले और इसमें उन्होंने 41.95 के औसत से 965 रन बनाए. इसमें उनकी यूएसपी यादव का स्ट्रा. रेट रहा. सूर्यकुमार ने इस साल 183.80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो बहुत ही अभिभूत करने वाला है.
यादव इस साल कदम दर कदम आगे बढ़े हैं और इसका आधार रहा उनका जड़ा गया शतक, जो जुलाई 10 को नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ आया. इस मुकाबले में यादव ने सिर्फ 55 गेंदों पर 14 चौकों और 6 छक्कों से 117 रन बनाए. यह पारी 212.72 के स्ट्राइक-रेट से आयी थी. और तभी से उनका बल्ला नियमित अंतराल पर बोल रहा और विश्व कप में भी उनके बल्ले की तपिश को सभी ने महसूस किया है.