अदनान
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन केएल राहुल ने कुछ ऐसी हरकत की जो आईसीसी को पसंद नहीं आयी और आईसीसी ने केएल राहुल पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है, साथ ही खाते में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया।

दरअसल मैच के तीसरे दिन जब जेम्स एंडरसन ने केएल राहुल का विकेट हासिल किया तो राहुल ने गेंद को बल्ले से नहीं बल्कि बल्ले को पैड से टकराने की बात कही, जिसके चलते अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। हालांकि इंग्लैंड की टीम ने इस फैसले के खिलाफ तीसरे अंपायर की मदद ली जिसका रिप्ले देखने पर पता लगा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर निकली थी और फिर उन्हें आउट करार दिया गया।

इस निर्णय से केएल राहुल थोड़ा नाखुश नजर आये और इसी कारण केएल राहुल पर अंपायर को जान बूझकर गुमराह करने और अंपायर के फैसले पर नाराजगी दिखाने के चलते उन पर यह जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार केएल राहुल को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के तहत दोषी पाया गया है जिसके अनुसार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच में खिलाड़ी या फिर टीम के सपोर्टिंग स्टाफ की ओर से अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने पर लगाई जाती है। इसके चलते केएल राहुल के डिसिप्लिनरी रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा जायेगा जो कि अगले 24 महीनों तक उनके रिकॉर्ड में रहेगा। यह केएल राहुल के खाते में गया पहला डिमेरिट अंक है।

केएल राहुल ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को स्वीकार कर लिया है जिसके बाद अधिकारियों ने साफ किया कि इसके लिये किसी आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।