देश की समस्याओं के समाधान के लिए वह पूरा प्रयास करूँगा: इब्राहीम रईसी
तेहरान: ईरान के नव निर्वाचित और भावी राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि नई सरकार देश की समस्याओं विशेषकर लोगों की आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए पूरा प्रयास करेगी।
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि ईरानी संसद मजलिसे शुराये इस्लामी, जनप्रतिनिधियों, प्रतिभाशाली और मेधावी लोगों और विशेषज्ञों का सहयोग लिया जायेगा ताकि देश की समस्याओं का समाधान किया जा सके इस प्रकार से कि लोगों में भविष्य के प्रति आशा उत्पन्न हो सके और दिन- प्रतिदिन सरकार पर उनका भरोसा अधिक हो सके।
उन्होंने कहा कि मैं समस्त लोगों, सम्मानीय उम्मीदवारों और सर्वोपरि इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता का आभार प्रकट करता हूं। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने आशा जताई है कि मतदान केन्द्रों पर जनता की भारी उपस्थिति नई सरकार की भूमिका में बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।