फिर से कृषि कानून लाने की बात मैंने नहीं कही
बयान पर बढ़ा विवाद तो आयी कृषि मंत्री की सफाई
टीम इंस्टेंटखबर
कृषि कानून वापसी पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बयान “हम एक क़दम ही पीछे हटे हैं, फिर आगे बढ़ेंगे ” के बयान पर विवाद बढ़ने के बादमंत्री ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा अच्छे कानून लाए थे, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से रद्द करना पड़ा. भारत सरकार किसानों के फायदे के लिए काम करेगी. मैंने यह नहीं कहा कि हम फिर से कानून लाएंगे.’
केंद्रीय मंत्री तोमर ने आगे कहा, ‘मेरे शब्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत करके उसकी गलत दिशा विकसित की जा रही है. मैंने ये कहा कि कृषि सुधार कानून की दृष्टि से हम पीछे हटे हैं लेकिन किसान की भलाई के लिए भारत सरकार लगातार आगे बढ़ती रहेगी.’
तोमर के बयान को आधार बनाकर कांग्रेस ने सरकार पर ‘‘पूंजीपतियों के दबाव’’ में दोबारा ‘‘काले कानूनों’’ का वापस लाने की ‘‘साजिश’’ रचने का आरोप लगाते हुए इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्पष्टीकरण की मांग की.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तोमर के बयान को पीएम मोदी की ‘‘माफी का अपमान’’ करार दिया और कहा कि सरकार ने इन विवादास्पद कानूनों पर यदि फिर से अपने कदम आगे बढ़ाए तो देश का किसान फिर सत्याग्रह करेगा. पहले भी अहंकार को हराया था, फिर हराएंगे!