मुझे कप्तानी की टेंशन नहीं : बाबर आज़म
लाहौर:
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने मुझे विश्वास दिलाया है, अब मेरा ध्यान कप्तानी से दूर है। गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कप्तान बाबर आजम ने कहा कि सीरीज दर सीरीज हम बेहतर करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कोई यह लिखकर नहीं आता कि मैं कप्तान बनूं।
कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हमें प्रदर्शन पर ध्यान देना होता है इसलिए मैं ऐसी चीजों को नजरअंदाज करता हूं और यही सबसे अच्छा है। बाबर आजम ने यह भी कहा कि मुझे कप्तानी की टेंशन नहीं है, क्या चल रहा है, मुझे अफवाहों के बारे में नहीं पता, मैं इसे नजरअंदाज करने की कोशिश करता हूं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों से प्रदर्शन हासिल करने की कोशिश है, खुद अच्छा खेलने की।
पाकिस्तान टीम के कप्तान ने कहा कि लाहौर में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन हो रहा है, सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं और प्रशंसक भी इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी ने कड़ी तैयारी की है, मेगा इवेंट से पहले सीरीज काफी अहम है. सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट और लय में हैं, अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।
बाबर आजम ने कहा कि हमारी बैटिंग और बॉलिंग लाइन अप अच्छी है। हारिस, शाहीन और नसीम एक अच्छा संयोजन बनाते हैं। प्रतिद्वंद्वी टीम के बारे में उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड का संयोजन भी अच्छा है, मिश्रित खिलाड़ी हैं. किसी को हल्के में नहीं लिया जाता, लोग कह रहे हैं कि बी टीम है.
पिचों के बारे में बात करते हुए राष्ट्रीय टीम के कप्तान ने कहा कि पिचों की गुणवत्ता बेहतर हो रही है. फिर भी विकेट अच्छा लग रहा है। बाबर आजम ने कहा कि एशिया कप से पहले थोड़ा समय है, ये मैच हमारी तैयारी का हिस्सा हैं. सर्वश्रेष्ठ एकादश को खिलाएंगे और सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ जाएंगे।
बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल के जवाब में बाबर आजम ने कहा कि अभी हमारा प्रयोग करने का इरादा नहीं है, सिर्फ मैं और रिजवान ही ओपनिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि बाकी देखेंगे कि कौन कॉम्बिनेशन में फिट होगा और उसे खिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एहसानुल्लाह और जमान के आने से गेंदबाजी मजबूत हुई है, हम बेंच स्ट्रेंथ को भी मौका देने की कोशिश करेंगे.
मोहम्मद हारिस और शॉन चौथे नंबर पर खेल रहे हैं, सईम अयूब भी अपना खेल खेलते हैं, हम देखेंगे कि किसे कहां सेट किया जा सकता है। पाक टीम के कप्तान ने कहा कि लाहौर में एक बार फिर पाकिस्तान की किट में खेलकर अच्छा अहसास हो रहा है. टीम में नए टैलेंट के साथ सीनियर खिलाड़ी भी हैं, सीरीज दिलचस्प होगी। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में एक साल बाकी है, हम देखेंगे कि सीरीज में हम कहां खड़े होते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि इस सीरीज से वनडे सीरीज में भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि वनडे और टी20 सीरीज के लिए लगभग एक ही टीम है, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारी में मदद मिलेगी.