मुंबई:
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर देश में मुसलमानों के साथ हो रहे कथित दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. अब्दुल्ला ने कहा कि ये हिन्दुस्तान सभी का है और मैं एक भारतीय मुसलमान हूं, चाइनीज नहीं. उन्होंने यह बातें एनसीपी ने वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के 75वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमलोग आपके साथ हैं. कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमें देश को एक रखना है. मैं मुसलमान हूं, लेकिन भारतीय मुसलमान हूं. मैं चीनी मुसलमान नहीं हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हर कोई अलग हो सकता है. लेकिन हम सब मिलकर इस देश का निर्माण कर सकते हैं. इसे कहते हैं दोस्ती. धर्म लोगों को एक-दूसरे से नफरत करना नहीं सिखाता. यह हिंदुस्तान है. यह सभी का है.’

फारूक अब्दुल्ला का ये बयान बीजेपी के दो नेताओं के द्वारा दिए गए बयानों के बाद आया है. दिल्ली में 9 अक्टूबर को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कथित तौर पर एक समुदाय को टोटल बॉयकॉट करने का आह्वान किया था. विपक्षी पार्टियों ने इस बयान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की खूब आलोचना की थी.