नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज कहा कि उसकी नई लॉन्च फोर्थ जनरेशन प्रीमियम कॉम्पैक्ट कार ऑल-न्यू i20 (all-new i20) को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। मात्र 20 दिन में इसकी 20 हजार बुकिंग हो चुकी है और दिवाली सीजन के दौरान कंपनी ने 4000 से ज्यादा यूनिट्स को डिलीवर किया।

HMIL के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि i20 अपने सेगमेंट में ट्रेंडसेटर रही है और युवा ग्राहकों की चहेती बन चुकी है। अब ऑल न्यू i20 के लॉन्च से हम नया बेंचमार्क सेट कर रहे हैं। हमें 20 दिन में 20000 बुकिंग मिली है। दिवाली सीजन के दौरान हम इस ब्लॉकबस्टर प्रोडक्ट की 4000 से अधिक डिलीवरी कर चुके हैं।

नई i20 का मार्केट में मुकाबला मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रॉज और होंडा जैज जैसी कारों से है। नई Hyundai i20 का एक्सटीरियर और इंटीरियर मौजूदा मॉडल से अलग हैं। साथ ही कार के मैकेनिज्म को भी अपग्रेड किया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई आई20 काफी अग्रेसिव और बोल्ड दिखती है। कार की रियर स्टाइल भी यूनीक है।

नेक्स्ट-जनरेशन i20 कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा हुंडई की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री ऐंड गो और Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें साथ ही एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज और रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी है।