ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन ने शुरू की मुफ्त एम्बुलेंस सेवा
लखनऊ: कोरोना महामारी के दौरान जहां मरीजों को ऑक्सीजन और दवाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा था, वहीं बड़ी संख्या में ऐसे मरीज भी थे, जिन्हें समय पर एंबुलेंस सेवा न मिलने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इसी बुनियादी जरूरत को देखते हुए ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन ने आज जरूरतमंद और गरीब मरीजों के लिए मुफ्त एम्बुलेंस सेवा शुरू की है।
जमात ए इस्लामी हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मलिक मुहम्मद फैसल ने मौलवी गंज कार्यालय से एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया. स्पष्ट रहे कि ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन एक गैर-सरकारी संगठन है जो पिछले कई वर्षों से देश में सामाजिक सेवाओं में लगा हुआ है। इसी कड़ी में फाउंडेशन की ओर से उत्तर प्रदेश में काम कर रहे खिदमत वेलफेयर ट्रस्ट को एक एम्बुलेंस प्रदान किया गया.
इस अवसर पर डॉ. मलिक फैसल ने कहा कि जन सेवाओं के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू करने के लिए फाउंडेशन के अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह पहल निश्चित रूप से कई जरुरतमंद और असहाय लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी इस लिए समाज के अन्य लोगों को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए ताकि समाज में किसी को भी भोजन, कपड़े और दवा की कमी के कारण परेशानी का सामना न करना पड़े.
इस अवसर पर डॉ. रिजवान रफीकी निदेशक जनसंपर्क (HWF), मौलाना ज़मीरुल हसन खान फलाही, मोहम्मद हलीम, एडवोकेट मोहम्मद राशिद, एस आई ओ के सचिव मोहम्मद नबील, मौलाना नईम अली राज़ी आदि उपस्थित थे।