फ़्रांस में मानवाधिकारों का हनन खेद की बात: रूस
रूस के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा की आड़ में फ़्रांस में मानवाधिकारों का जिस प्रकार से हनन किया जा रहा है वह बहुत खेद की बात है।
मारया ज़ाख़ारोवा ने बताया है कि फ़्रांस में राष्ट्रीय हितों के नाम पर जिस तरह से नागरिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों का दावा करने वाले इस देश में जिस प्रकार से लोगों के अधिकारों को कुचला जा रहा है उससे बहुत दुख होता है। रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता का कहना था कि इस समय फ़्रांस में सुरक्षा बल जिस प्रकार से दमन की कार्यवाहियां कर रहे हैं वे मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है।
पिछले कुछ समय से फ़्रांस में पलायनकर्ताओं और अश्वेतों के विरुद्ध जिस प्रकार से हिंसा में बढ़ोत्तरी हो रही है उसने मानवधिकारों का सम्मान करने वालों को अचंभे में डाल दिया है। हालांकि फ़्रांस की सरकार हमेशा की मानवाधिकारों के सम्मान का शोर मचाती रहती है किंतु वहां पर व्यवहारिक रूप में जो कुछ हो रहा है वह सरकारी दावों के बिल्कुल ही विपरीत है।