बाराबंकी में भीषण सड़क दुर्घटना, 9 लोगों की मौत
टीम इंस्टेंटखबर
बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र किसान पथ पर आज सुबह डबल डेकर वोल्वो बस और बालू लदी ट्रक में आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में अब तक 9 लोगों की मौत और कई लोगों की घायल होने की सूचना है। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है और दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 02 लाख रुपये तथा घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बस और ट्रक दोनों तेज रफ्तार में थे। तभी एक मवेशी के बीच में आ जाने से बैलेंस बिगड़ गया और दोनों की बीच टक्कर हो गई। हादसा किसान पथ रिंग रोड़ पर हुआ है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन लोगों को अस्पताल पहुंचाने में लगा है।
बता दें कि देवा कोतवाली क्षेत्र की माती चौकी अंतर्गत ग्राम बबुरिया से होकर निकले किसान पथ पर गुरुवार की सुबह 4:45 बजे दिल्ली से सवारी लेकर आ रही एक बस की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गए।