भारत में लांच हुई Honda की नई बाइक CB200X, कीमत 1.44 लाख रुपये
बिजनेस ब्यूरो
होंडा ने गुरुवार को भारत में अपनी नई बाइक Honda CB200X लॉन्च की है. कंपनी ने इसे देश में 1,44,500 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया है. ग्राहक अपने सबसे करीबी होंडा की डीलरशिप पर जाकर बाइक को बुक कर सकते हैं.
विशेष डिज़ाइन
Honda CB200X अपस्वेप्ट एक्ज़हाॅस्ट के साथ आती है और रग्ड, स्पोर्टी एवं प्रीमियम कैरेक्टर का बेहतरीन संयोजन है। शार्प तरीके से डिज़ाइन किया गया अंडर काउल इसे आकर्षक अपील देता है।
होण्डा की आधुनिक मशीनों से प्रेरित परफेक्ट पाॅज़िशन वाले फुट पेग्स, रेज़्ड एवं स्वेग्ड हैण्डलबार राइडिंग पोस्चर के कारण होने वाली थकान को दूर करते हैं, साथ ही ब्ठ200ग् के डिज़ाइन को सही ताकत एवं क्षमता देते हैं।
टाॅल वाइज़र के कारण राइडर न्यूनतम गतिरोध के साथ आसान राईड कर सकता है, ये मोटरसाइकल को शानदार अपील देता है।
सड़क पर स्टाइलिश और सशक्त मौजूदगी के साथ, नई Honda CB200X नकल कवर्स इंटीग्रेटेड स्म्क् विंकर के साथ आती है जो राइडर को आस-पास की यात्राओं के दौरान बेहतर आत्मविश्वास देते हैं। ये न केवल राइडर को सुरक्षित रखते हैं बल्कि राईड को बोल्ड अंदाज़ भी प्रदान करते हैं।
लम्बी और आरामदायक स्पोर्टी स्प्लिट सीट सुनिश्चित करती है कि राइडर और पिलियन दोनों सहज रहें। सीट की आसान उंचाई (810 उउ) राइडिंग के दौरान आत्मविश्वास देकर इसे आरामदायक बनाती है।
Honda CB200X से बेहतर स्टाइल कोई और नहीं हो सकता। अनूठे लाईटवेट स्टाइलिश शेप के एलाॅय व्हील्स राइड की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। इससे असमतल एवं मुश्किल सड़कों पर भी बाईक को हैण्डल करना आसान हो जाता है।
उत्कृष्ट तकनीक एवं सुविधा
बेहतरीन इंजीनियरिंग एवं प्रीमियम आकर्षण का संयोजन, गोल्डन अपसाईड डाउन फ्रंट फोर्क स्टीयिरिंग के दौरान सबसे ज़्यादा सटीकता और आधुनिक अपील देते हैं।
फुली डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर फाॅर्म और फंक्शनेलिटी का पूरक है जो चमकदार रोशनी एवं अंधेरे में बेहतर विज़िबिलिटी देता है। 5-लैवल एडजस्टेबल ब्राईटनैस के साथ इस पर सभी ज़रूरी जानकारी उपलब्ध होती है जैसे गियर पाॅज़िशन इंडीकेटर, सर्विस ड्यु इंडीकेटर और बैटरी वोल्टमीटर।
विभिन्न प्रकार की सड़कों पर ब्रेकिंग कंट्रोल को प्रभावी बनाने के लिए Honda CB200X पेटल डिस्क ब्रेक्स विद एबीएस (फ्रन्ट और रियर) के साथ आती है।
मोनो-शाॅक रियर सस्पेंशन इसे बेहतर स्थिरता और नियन्त्रण प्रदान करते हैं, ताकि कार्नर पर भी बाईक को ठीक से हैण्डल किया जा सके और राइडिंग का अनुभव और भी बेहतरीन हो जाए।
इंजन स्टाॅप स्विच के कारण इग्निशन को आसान फ्लिक के साथ टर्न-आफ किया जा सता है, हाज़ार्ड स्विच फीचर कम विज़िबिलिटी में भी राइडर को ज़्यादा सुरक्षा प्रदान करता है। की आन टैंक प्लेसमेन्ट इसके स्ट्रीट फाईटर कैरेक्टर को बेहतर बनाकर राइडर को ज़्यादा सुरक्षा प्रदान करता है।
डायनामिक परफोर्मेन्स
नई Honda CB200X आधुनिक तकनीक एवं शानदार डिज़ाइन के साथ बेहतरीन परफोर्मेन्स देती है। भारत स्टेज- टप् कम्प्लायन्ट अडवान्स्ड 184 सीसी इंजन Honda CB200X को पावरफुल बनाता है। च्ळड.थ्प् सिस्टम में आनबोर्ड सेंसर्स का उपयोग किया गया है जो नियमित रूप से सही मात्रा र्में इंधन और हवा का मिश्रण इंजेक्ट करते हैं ताकि इंजन बेहतर परफोर्मेन्स के साथ शानदार दक्षता देता रहे।
यह इनटेक एवं एक्ज़हाॅस्ट कम्पोनेन्ट्स के अनुकूलन के साथ मजबूत एक्सेलरेशन और क्विक रिस्पाॅन्स देती है।
रोलर रोकर आर्म स्मूद पावर डिलीवरी देते हैं, जिससे फ्रिक्शन के कारण होने वाला नुकसान कम हो जाता है। इंजन पिस्टन कूलिंग जेट के साथ आता है जो हीट एब्र्ज़ार्बेन्ट की तरह काम करता है और इंजन की थर्मल दक्षता में सुधार लाता है। डायमण्ड टाईप स्टील फ्रेम उत्कृष्ट स्थिरता और बेहतर हैण्डलिंग को सुनिश्चित करता है।
ज़रूरी भरोसा
Honda CB200X पर होण्डा का 6-साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैण्डर्ड 3 साल आप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी) उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है’।
कीमत और कलर
नई Honda CB200X तीन शानदार रंगों- पर्ल नाईटस्टार ब्लैक, मैट सेलीन सिल्वर मैटेलिक और स्पोर्ट्स रैड में उपलब्ध है। Honda CB200X रु 1,44,500 एक्सशोरूम, गुरूग्राम की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।