दिल्ली में होली के दिन चाकूबाजी, दो की मौत
दिल्ली के मुडका इलाके में होली के दिन दो गुटों में झगड़ा चाकूबाजी में बदल गया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी चाकू से हमला किया गया. जानकारी के मुताबिक इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि करीब पांच लोग जख्मी हो गए.
दिल्ली आउटर के डीसीप हरेंद्र सिंह ने बताया कि पीसीआर को दोपहर 1:36, 1:42 और 1:47 बजे फोन पर जानकारी दी गई कि मुंडका के फ्रेंड्स एन्क्लेव मुंडका की गली नं. 7 के मकान नंबर डी-15ए में झगड़ा गया, जिससे एक शख्य की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए.
सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उसकी पूछताछ में पता चला कि मकान में रहने वाले सोनू का बगल की गली नंबर 14 में रहने वाले उसके परिचित अभिषेक से किसी बात पर विवाद हो गया था. इसके बाद अभिषेक और उसके दोस्तों ने सोनू के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहां मौजूद लोगों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने उन पर चाकू हमला कर दिया. इसके बाद उन्होंने अभिषेक को बुरी तरह पीटने के बाद चाकू से कई वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.
डीसीपी ने बताया कि इस हमले में कुल सात लोग जख्मी हो गए, जिन्हें आनन- फानन में नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने सोनू और नवीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं अभिषेक और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा तीन अन्य जख्मी की हालत स्थिर है. हालांकि उनका भी इलाज जारी है.