अदनान
सांस रोक देने वाले फाइनल में बेल्जियम की पुरुष हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शूटआउट में हराकर पहली बार ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता। मैच निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर था, जिसके बाद बेल्जियम ने शूटआउट में 3-2 से जीत दर्ज की।

बेल्जियम की टीम 2016 में दूसरे स्थान पर रही थी। उसके लिये एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने शूटआउट में टीम को बढ़त दिलायी जिन्होंने टूर्नामेंट में 14 गोल किये हैं और विन्सेंट वानाश ने आस्ट्रेलियाई मिडफील्डर जैकब वेटन के शॉट का शानदार बचाव किया। कांस्य पदक भारत के नाम रहा जिसने प्ले-ऑफ में जर्मनी को 5-4 से हराया।

बेल्जियम रियो ओलंपिक का रजत पदक विजेता है और उसने इस तरह से लगातार दूसरी बार ओलंपिक फाइनल में जगह बनायी थी। वहीँ ऑस्ट्रेलिया रियो ओलम्पिक में छठे स्थान पर रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी में एकमात्र स्वर्ण पदक 2004 में हुए एथेंस ओलम्पिक में जीता था