कानपूर मुठभेड़: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का साथी मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
कानपुर: कानपुर में मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (vikas dubey) के साथ पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपियों में से एक दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया है। दयाशंकर अग्निहोत्री (dayashankar agnihotri) विकास दुबे गैंग का खास शूटर भी है। पुलिस टीम पर हुए हमले के दौरान दयाशंकर विकास के साथ था। पुलिस ने इस पर भी 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। पुलिस ने दयाशंकर अग्निहोत्री को आज भोर में जवाहर पुरम में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
असलहा बरामद
दयाशंकर से पुलिस को घटना के वक्त की जरूरी जानकारियां मिल सकती है। पुलिस ने बताया कि दयाशंकर को जवाहर पुरम इलाके में घेरकर सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन दयाशंकर पुलिस पर देसी तमंचे से फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की जिसमें दयाशंकर घायल हो गया। पुलिस को दयाशंकर के पास से असलहा और एक तमंचा बरामद हुआ है।
विकास को ढूंढने में लगे हैं 3000 पुलिसकर्मी
कानपुर में मुठभेड़ का मास्टरमाइंड कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश में एसटीएफ (STF) की 20 टीमें और तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए नोएडा से लेकर नेपाल बॉर्डर तक अलर्ट कर दिया गया है।
1 लाख का इनाम
पुलिस ने विकास दुबे के बारे में सूचना देने वालों को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। पहले यह रकम 50 हजार थी, जिसे पुलिस ने बढ़ाकर एक लाख कर दिया है। अन्य आरोपियों पर भी इनाम है।