मनोरंजन के नाम पर हिन्दू धर्म का मजाक बर्दाश्त नहीं करेगी हिन्दू महासभा: ऋषि त्रिवेदी
लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेष के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि मनोरंजन के नाम पर हिन्दू देवी देवताओं का मजाक बनाने और जातिगत आधार पर भेदभाव फैलाकर हिन्दू समाज को बांटने की कोशिश करने वालों को पार्टी अब आड़े हाथों लेगी। आज यहां आगरा में जिला इकाई की नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों के शपथ समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे श्री त्रिवेदी ने सम्बोधित करते हुये कहा है कि वर्षों से मनोरंजन के नाम पर हिन्दू धर्म के साथ देवी-देवताओं और समाज को जातिगत मतभेद फैलाने वाली फिल्मों, विभिन्न चैनल्स में प्रसारित और खुले मंच से होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से मजाक बनाया जा रहा है। जिसकों लेकर हिन्दू महासभा अब चुप बैठने वाली नहीं है, जिसके चलते पार्टी हर जिलों में अधिवक्ताओं की टीम गठित करने के साथ एक ऐसी टीम भी तैयार कर रही है जो फिल्मों से लेकर हर तरह के प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों पर नजर रखेगी और उसमें किसी भी तरह से धर्म और जातिगत आधार पर हिन्दू समाज को बदनाम और नीचा दिखाने की जरा सी भी कोशिश नजर आती है, तो उसके खिलाफ पार्टी कानूनी काररवाई के लिये प्राथमिक दर्ज करवायेगी। उल्लेखनीय है कि कल ही 31 अक्टूबर को सोनी एंटरटेनमेंट चैनल में प्रसारित होने वाले केबीसी षो में हिन्दू समाज को जातिगत आधार पर मतभेद पैदा करने वाले सवाल के पूछने पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में शिकायत की है। इससे पहले यहां फतेहाबाद रोड स्थित दिनेशनगर-एक में प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आगरा जिला इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल सिंह, उपाध्यक्ष सुशील कुमार व मनीष कुमार, जिला प्रवक्ता संदीप कुमार व उपाध्यक्ष सुशील कुमार, मीडिया प्रभारी करण कुमार सहित अन्य सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। इस मौके पर प्रदेश के कई प्रमुख नेताओं में पंकज तिवारी, श्रीराम तिवारी, शिवपूजन दीक्षित, बृजेश शुक्ला, विवेक शर्मा सहित प्रमुख लोग मौजूद थे।